(AU)
यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण के मतदान के लिए सोमवार को चुनाव प्रचार का शोर थम गया। प्रचार के अंतिम दिन सभी पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंकी। पीएम नरेंद्र मोदी जहां वाराणसी में परिवर्तन संकल्प रैली की, वहीं सीएम अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने भी वाराणसी में अपनी ताकत दिखाई। मायावती ने भी अपनी जीत का दावा किया। फिलहाल सबकी नजरें 8 मार्च के मतदान और उसके बाद 11 मार्च के परिणामों पर टिक गई हैं। यूं तो चुनावी शोर थम गया है लेकिन अब ‘साइलेंट वार’ शुरू हो गया है जो कि नतीजों के बाद ही थमेगा। जानिए अंतिम दिन सभी दिग्गजों ने कहां क्या किया।
पीएम मोदी ने क्या किया?
पीएम मोदी का वाराणसी लगातार तीसरा दिन था। तीसरे दिन मोदी सबसे पहले गढ़वाघाट पहुंचे और गायों को चारा खिलाया। इसके बाद मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी और फिर रोहणिया में रैली को संबोधित किया। यहां मोदी ने बड़े-बड़े चुनावी वादे किए और कहा कि उनका सपना है कि 2022 तक हर गरीब के पास अपना घर हो। मोदी ने एक बार फिर किसानों की बात की और पहली किश्त में कर्ज माफी का वादा किया।