सोना हुआ सस्ता

0

(अमर उजाला)

अगर आप सोने या चांदी के आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज बेहतर मौका है। एमसीएक्स पर आज सोने की कीमत 0.59 फीसदी गिरावट के साथ 52,437 रुपये प्रति दस ग्राम, जबकि चांदी के दाम में भी 0.64 फीसदी की कमी आई और इसकी कीमत 68,332 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी कमोडिटी मार्केट में कीमती धातुओं के भाव में गिरावट दर्ज की गई। ऐसे में अगर आप सोने और चांदी के आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं तो घर ने निकलने से पहले इनके ताजा भाव जान लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। आज एमसीएक्स पर सोने की कीमत 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 52,437 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई, जबकि चांदी के दाम में भी 0.64 फीसदी की कमी आई और इसकी कीमत 68,332 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com