(D.J)
मनीष सिसोदिया ने बजट पेश करने के दौरान कहा कि दिल्ली में माल कम हैं, जिससे दिल्ली में बस टर्मिनल की खाली जमीन पर माल बनाए जाएंगे। इससे यह कमी पूरी की जाएगी। अभी दिल्ली से एनसीआर क्षेत्र में छह प्रतिशत माल अधिक हैं। वहीं, बजट पेश करने के दौरान दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि देश में 9 करोड़ की नौकरियों की जरूरत पड़ेगी। मैं देश की तो बात नहीं कर सकता, लेकिन दिल्ली में हमने बिजिनेस ब्लास्टर प्रोग्राम को शुरू किया है। स्कूलों में इसे शुरू किया गया है। इसे पब्लिक स्कूलों में भी इसे शुरू किया जाएगा। इससे माध्यम से हम बच्चों को नौकरी मांगने वाला नही नौकरी देने वाला बनाना है। इसे आगे बढाने के लिए स्टार्टअप नीति बनाई है। इसके लिए 50 करोड़ का प्रविधान रखा गया है।
दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया है कि दिल्ली में शापिंग फेस्टिवल होगा। इसके साथ ही पूर्वी दिल्ली स्थित एशिया की जानीमानी मार्केट गांधीनगर को शापिंग हब के रूप में डेवलप करेंगे। बजट पेश करने के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में 33 प्रतिशत लोगों के पास रोजगार है। 5 साल में 46 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य है, इसलिए 5 साल में 20 लाख नौकरियां तलाशेंगे। वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा में ऐलान किया कि इस बार बजट 75,800 हजार करोड़ रुपये का होगा, जो पिछले साल की तुलना में अधिक है।