योगी की शपथ कल

0

(Jansatta)

उत्तर प्रदेश में कल यानी 25 मार्च, 2022 को योगी आदित्यनाथ बतौर सीएम पद की शपथ लेंगे। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले इस कार्यक्रम में वह पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। इस दौरान पीएम मोदी समेत कई बीजेपी शासित सूबों के सीएम मौजूद रहेंगे। हालांकि, योगी के मंत्रिमंडल में हारे मंत्रियों और विधायकों को भी अहम जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि यूपी विधानसभा चुनाव में मात पाने वाले पूर्व मंत्रियों, विधायकों और पार्टी के सीनियर व अन्य नेताओं को बीजेपी संगठन और सरकार में समायोजित करने का प्लान है। यह भी कहा जा रहा है कि ऐसे नेताओं का हौसला न टूटे, लिहाजा पार्टी उन्हें किसी न किसी तरह से सम्मान देकर समाज में योगदान देने के लिए इस्तेमाल करेगी। कहा जा रहा है कि सीएम आज रात पार्टी विधायकों के साथ डिनर कर सकते हैं, जबकि उनकी कैबिनेट में 45 से 47 मंत्री हो सकते हैं।

वैसे, देश के आबादी के लिहाज से सबसे बड़े राज्य में सत्ता में वापसी करने वाली भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की आज बैठक होनी है। इसमें विधायक दल औपचारिक रूप से अपना नेता चुनेगा। सूत्रों ने बताया कि यह तय है कि योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे जबकि पार्टी को उप मुख्यमंत्री पद के लिए नाम तय करना है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com