बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर किया धन्यवाद

0

(D.J)

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार को धन्यवाद दिया है। दरअसल बांग्लादेश के कई नागरिक यूक्रेन के सुमी क्षेत्र में फंसे हुए थे जिन्हें निकालने में भारत सरकार ने सहायता की थी। हसीना ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे एक पत्र में कहा, ” मैं आपको और आपकी सरकार को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने यूक्रेन के सुमी में फंसे भारत के साथ-साथ कुछ बांग्लादेशी नागरिकों को बचाने और निकालने में समर्थन और सहायता प्रदान की।

हसीना ने आगे कहा कि नागरिकों की वापसी के लिए भारत सरकार जो सहयोग कर रही है वह अद्वितीय है और इससे स्थायी संबंध और मजबूत होने वाले हैं। उन्होंने बांग्लादेश के पहले प्रधानमंत्री शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी के अवसर पर पिछले साल पीएम मोदी की बांग्लादेश यात्रा को भी याद किया और कहा कि पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत हुए हैं। हसीना ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सभी स्तरों पर सार्थक जुड़ाव के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती मिली है और इसे आगे भी जारी रखा जाएगा। हसीना ने इसी के साथ होली की भी बधाई दी और पीएम मोदी के अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि बांग्लादेश और भारत दोनों हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहेंगे और दोनों देशों के लोगों की सामूहिक आकांक्षाओं को साकार करने के लिए मिलकर काम करेंगे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com