(AU)
बाजार में आई स्थिरता के चलते सोमवार को सेंसेक्स एक बेहतर उछाल के साथ खुला। 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 196 अंक चढ़कर 29,028 के स्तर पर खुला। वहीं 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक, निफ्टी में भी तेजी दर्ज हुई है। निफ्टी 58 अंक चढ़कर 8955 के स्तर पर खुला।मार्केट में काफी समय बाद जान फिर से देखी गई है। क्योंकि करीब 662 शेयरों में बढ़त आई है, जबकि 177 शेयर गिरावट के साथ खुले। वहीं 44 शेयर पिछले स्तर पर ही रहे। कोल इंडिया और भारती एयरटेल के शेयरों से सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़िया उछाल मारी है, जबकि आईटी स्टोक इंफोसिस और टीसीएस दबाव के चलते लिस्ट में सबसे नीचे रहे।