बनारस के ‘दंगल’ में PM का तीसरा दिनः संतों का आशीर्वाद लेने जाएंगे गढ़वा आश्रम

0

(AU)

यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण के मतदान के लिए आज शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। प्रचार के अंतिम दिन सभी पार्टियों के दिग्गज नेता अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में हैं। पीएम नरेंद्र मोदी जहां वाराणसी में परिवर्तन संकल्प रैली निकालेंगे, वहीं सीएम अखिलेश यादव और राहुल गांधी भी वाराणसी में अपनी ताकत दिखाएंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह दस बजे वाराणसी के गढ़वाघाट आश्रम जाएंगे। एसपीजी की निगरानी में सुरक्षा के फुलप्रूफ इंतजाम किए गए हैं। आश्रम पहुंचने के बाद पीएम पहले श्रीश्री 1008 आत्मा विवेकानंद जी महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करेंगे। फिर संत समागम में शामिल होंगे। जहां मंचासीन सद्गुरु शरणानंद जी महाराज से प्रधानमंत्री चर्चा करेंगे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com