हिमाचल: हिमखंड गिरने से हाईवे बंद

0

(A.U)

प्रदेश में आज भी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। राजधानी शिमला सहित कई क्षेत्रों में सुबह से हल्के बादल छाए हैं। मंगलवार को मौसम साफ रहेगा। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में अटल टनल के साउथ पोर्टल के पास धुंधी में हिमखंड गिरने से हाइवे तीन घंटों से बंद है। हिमखंड गिरने से मनाली-केलांग का यातायात अवरूद्ध हो गया है। वहीं चंबा जिले में भरमौर-पठानकोट एनएच पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। गैहरा के पास पहाड़ी दरकने से एनएच बंद हो गया है। हाईवे के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई हैं।

एसडीओ विपुल पुंज ने बताया कि सूचना मिलने पर एनएच प्रबंधन की टीमें मौके पर रवाना की गई हैं। प्रदेश में आज भी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। राजधानी शिमला सहित कई क्षेत्रों में सुबह से हल्के बादल छाए हैं। मंगलवार को मौसम साफ रहेगा। 9 और 10 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से फिर मौसम में बदलाव आने की संभावना जताई गई है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com