उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के लिए मतदान जारी

0

(A.U)

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के लिए मतदान जारी है। इस चरण में नौ जिलों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है। बुधवार को बसपा प्रमुख मायावती, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा नेता साक्षी महाराज सहित कई दिग्गज नेता मतदान करने के लिए अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचे। कई नेता अपने परिवारों सहित वोटिंग के लिए आए। तस्वीरों में देखें चौथे चरण का मतदान की ग्राउंड रिपोर्ट. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने परिवार संग गोमती नगर के विपुल खंड स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया। उन्होंने लोगों से विशेष कर पहली बार मतदान करने वाले नवयुवकों से बढ़चढ़ कर मतदान करने का अनुरोध किया।

बसपा सुप्रीमो मायावती बुधवार सुबह ही मतदान करने के लिए लखनऊ के निगम नर्सरी स्कूल पहुंचीं। उन्होंने मतदान करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए लोगों से भी वोटिंग करने की अपील की। प्रदेश के मंत्री मोहसिन रजा ने अपनी पत्नी एवं पुत्र के साथ लखनऊ के सेंट जॉन बॉस्को कॉलेज में मतदान किया। बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने अपने परिवार सहित लखनऊ के मांटेसरी स्कूल में वोट डाला। भाजपा नेता व सांसद साक्षी महाराज गदन खेड़ा मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंचे। उन्होंने सभी से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व उनकी पत्नी ने ऐशबाग के रस्तोगी इंटर कॉलेज में  वोट किया। रायबरेली में भाजपा नेता अदिति सिंह ने मतदान किया। इस दौरान उन्होंने जनता से बड़ी संख्या में अपने मताधिकार के इस्तेमाल करने का अनुरोध किया। नोएडा से भाजपा विधायक पंकज सिंह अपनी पत्नी सुष्मा सिंह के साथ लखनऊ के विपुल खंड स्थित मतदान केंद्र में वोटिंग के लिए पहुंचे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com