पहाड़ों पर बर्फबारी जारी

0

(D.J)

लोगों को ठंड से राहत भले ही मिल गई हो, लेकिन अब कई राज्यों में बारिश परेशान करने वाली है। मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में आने वाले दिनों में बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग की माने तो दिल्ली-एनसीआर, बिहार और यूपी के कई हिस्सों में बारिस का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश की संभावनाएं बन रही हैं। विभाग की माने तो 25 और 26 फरवरी को हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 27 और 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। मौसम विभाग ने 26 फरवरी के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है।

उधर, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है। हिमाचल प्रदेश में मौसम में बदलाव देखा गया है। रात से ही ऊपरी क्षेत्रों में हिमपात व निचले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने चंबा, लाहौल स्पीति, कुल्लू, किन्नौर, मंडी, कांगड़ा और शिमला जिलों के लिए भारी बर्फबारी व बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा जम्मू कश्मीर में भी सोमवार देर रात कश्मीर के उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश हुई। बुधवार को भी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। वहीं, उत्तराखंड में भी आज बारिश का अनुमान जताया गया है।

 

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com