उत्तराखंड के उत्तरकाशी में महसूस की गई धरती की कंपन

0

(D.J)

उत्तराखंड प्राकृतिक खूबसूरती की एक बेहतरीन जगह है। लेकिन यहां आती प्राकृतिक आपदा अक्सर लोगों को डरा जाती है।‌ आज तड़के 5:03 बजे उत्तरकाशी में धरती डोलती हुई महसूस की गई, जिसके बाद‌ नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी (NCS) ने बताया कि शनिवान सुबह-सुबह उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आए भूकंप को रिक्टर पैमाने पर 4.1 की तीव्रता के साथ मापा गया है। राज्य के उत्तरकाशी में आए भूकंप के बाद नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी (NCS) ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उत्तरकाशी से 39 किमी पूर्व में टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में भूकंप आया। सुबह-सुबह 5:03 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया। NCS ने बताया कि भूकंप का केंद्र लाटीट्यूड 30.72 और लोंगिट्यूड 78.85 था। वहीं इसकी गहराई 28 किमी की मापी गई।

फिलहाल राहत वाली खबर यह है कि भूकंप के कारण किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है। साथ ही जान-माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। ‌NCS के अनुसार यह बताया गया कि भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी, जिसे लोगों ने खुद महसूस किया।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com