(D.J)
संसद के बजट सत्र की कार्यवाही आज भी जारी है। संसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा में चर्चा की जाएगी। पीएम नरेन्द्र मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सुबह 11 बजे जवाब देंगे। आम बजट 2022-23 पर आज से राज्यसभा में चर्चा की शुरुआत होगी, लोकसभा में इस चर्चा को आगे बढ़ाया जाएगा।
ग्रामीण विकास और पंचायती राज संबंधी ससंदीय समिति, रेल संबंधी स्थायी समिति और उद्योग संबंधी स्थायी समिति की रिपोर्ट संसद के दोनों सदनों में पेश की जाएगी अधीनस्थ विधान समिति की रिपोर्ट लोकसभा में पेश की जाएगी संसद के दोनों सदनों में सभा पटल पर मंत्रालयों और विभागों से संबंधित कई महत्वपूर्ण पत्र रखे जाएंगे लोकसभा की संचार और सूचना प्रौद्योगिकी समिति, लोक लेखा समिति और सबआर्डिनेट लेजिस्लेशन समिति की बैठक होगी