(Z.N)
आईओसीएल (IOCL) ने आज गुरुवार के लिए पेट्रोल डीजल के रेट (Petrol Diesel Price Today 27 January 2022) जारी कर दिए हैं. आज कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. तीन महीने से ज्यादा का समय हो गया है तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमतें स्थिर रखी हैं. आज यानी 27 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर पर वाहन ईंधन (Fuel Price) पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव 4 नवंबर से स्थिर हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ समेत वाराणसी, कानपुर, आगरा, मेरठ और प्रयागराज में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
ईंधन की कीमतें हर रोज सुबह में बदलती हैं. दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं. इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. हर शहर में पेट्रोल का रेट अलग-अलग होने की वजह Tax है. वहीं, अलग-अलग राज्यों में राज्य सरकारें अलग-अलग रेट से टैक्स वसूलती हैं. वहीं, हर शहर के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिकाओं के भी टैक्स होते हैं. शहर के हिसाब से अलग अलग होते हैं, जिन्हें लोकल बॉडी टैक्स भी कहा जाता है. बता दें कि हर नगर निगम के आधार पर अलग-अलग टैक्स भी लगाए जाते हैं. पेट्रोल की कीमतों में 60 फीसदी हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 फीसदी होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आमतौर पर रोज बदलाव होता है, ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.