राहुल गांधी का पंजाब दौरा आज, उम्मीदवारों से करेंगे मुलाकात

0

(D.J)

पंजाब की सत्ता में वापसी की आस लगाए बैठी कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतर रही है। कांग्रेस उम्मीदवार अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रचार में जुटे हुए हैं। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज पंजाब पहुंच रहे हैं। राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर अमृतसर पहुंचेंगे। राहुल गांधी जालंधर में एक वर्चुअल रैली कर पार्टी के लिए माहौल बनाएंगे। राहुल गांधी अपने सभी उम्मीदवारों के साथ धार्मिक स्थलों का दौरा करेंगे। राहुल गांधी कांग्रेस के 117 उम्मीदवारों के साथ श्री हरमंदिर साहिब, दुर्गियाना मंदिर और भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल के दर्शन करेंगे।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने 25 जनवरी को ट्वीट कर राहुल गांधी के दौरे की जानकारी दी थी। सिद्धू ने अपने ट्वीट में राहुल गांधी का शेड्यूल भी जारी किया था। शेड्यूल के मुताबिक, राहुल गांधी अमृतसर से बाई रोड जालंधर पहुंचेंगे। राहुल जालंधर से वर्चुअल रैली कर कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाएंगे। गौरतलब है कि पंजाब में 20 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होगा। वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com