आज गोरखपुर में 67.89 करोड़ का तोहफा देंगे सीएम योगी

0

(A.U)

सीएम योगी 50.48 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और 17.31 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सीएम 1000 विद्यार्थियों को टैबलेट-स्मार्टफोन भी वितरित करेंगे। भरोहिया में लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम होगा।

दो दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नए साल के मौके पर शुक्रवार को जनपदवासियों को 67.89 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे। इनमें 50.48 करोड़ की 15 परियोजनाओं का लोकार्पण और 17.31 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री 1000 विद्यार्थियों को टैबलेट व स्मार्ट फोन भी वितरित करेंगे। इनमें करीब 10 बच्चों को मुख्यमंत्री के हाथों टैबलेट-स्मार्ट फोन पाने का मौका मिलेगा। बाकी विद्यार्थियों को विभागीय अफसर-कर्मचारी टैबलेट-स्मार्ट फोन वितरित करेंगे। लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम भरोहिया के गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ में आयोजित होगा।

मुख्यमंत्री सुबह 9.30 बजे पीपीगंज के बापू डिग्री कॉलेज में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से 9.40 बजे भरोहिया पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री वहां भरोहिया विकास खंड में स्थित ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद वह गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ में आयोजित  लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री पहले गीडा में 16.29 करोड़ की लागत से प्रस्तावित स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद 3.05 करोड़ की लागत से जिला सूचना कार्यालय भवन/ सूचना संकुल का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री अलग से भी 48.46 करोड़ की लागत की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे। कुल मिलाकर मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल से 67.79 करोड़ की परियोजनाओं की जिले के लोगों को सौगात देंगे। सुबह 10.5 बजे मुख्यमंत्री कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com