दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र आज से

0

(A.U)

दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र आज शुरू हो रहा है। सत्र एक बार फिर हंगामेदार होने के आसार है। विपक्ष आबकारी नीति पर सरकार को घेरेगा। वहीं, सत्ता पक्ष इस नीति से एक कदम पीछे हटने के मूड में नहीं है। साथ ही सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था पर भी सत्ता पक्ष व विपक्ष सदन में आमने-सामने होंगे। ताजा विवाद एमसीडी द्वारा संचालित राजन बाबू टीवी अस्पताल की जर्जर इमारत को लेकर सरकार व भाजपा के बीच टकराव हो सकती है।

सत्र की अवधि छोटी होने की वजह से विपक्ष जहां जनहित के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है तो वहीं सरकार भी एमसीडी में भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर हावी रहने की रणनीति तैयार की है। विपक्ष ने सत्ता पक्ष को कठघरे में खड़ा करने के लिए पांच सूत्रीय कार्यक्रम तैयार किया है।

 

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com