(A.U)
पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील के डोरी धूक में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। जिसमें सुरक्षाकर्मियों ने एक आतंकी को मार गिराया है।
जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील के डोरी ढोक में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। जिसमें एक आतंकी को मार गिराने में सफलता मिली है। मारे गए आतंकी की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। वहीं एक अन्य आतंकी के घायल होने की सूचना मिली है। मौके पर एक एके-47 और एक मैग्जिन बरामद हुई है। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है।
इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया गया। इसी दौरान छिपे हुए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर रखी है ताकि आतंकियों को भागने का मौका न मिल सके। फिलहाल इलाके में दो से तीन आतंकियों के होने की आशंका है।