मोदी आज काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे

0

(A.U)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे। धाम 700 करोड़ की लागत से 33 महीने में तैयार हुआ है। वहीं, काशी विश्वनाथ धाम आम लोगों के लिए सुबह सात बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगा।

तीनों लोकों से न्यारी काशी की धरा पर मां गंगा को साक्षी मानकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 700 करोड़ की लागत से 33 महीने में तैयार हुआ श्री काशी विश्वनाथ धाम विश्व को समर्पित करेंगे। दो दिवसीय प्रवास पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंच रहे पीएम काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव से अनुमति लेकर पतित पावनी गंगा का दर्शन व स्मरण करते हुए काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे। काशी विश्वनाथ के अलौकिक परिसर के स्वागत में पूरी काशी शिव दीपावली की तैयारी में है।

रवियोग के अद्भुत संयोग में राजोपचार विधि से देश की सभी नदियों के जल से काशीपुराधिपति का अभिषेक कर पीएम मोदी मुख्य यजमान बनेंगे और षोड्षोपचार विधि से आदि विश्वेश्वर का पूजा अनुष्ठान करेंगे। देवाधिदेव महादेव के विस्तारित दरबार की पूजा अर्चना के बाद मंदिर चौक पर पीएम देशभर के प्रमुख संतों के साथ संवाद करेंगे। करोड़ों भक्तों के सपनों को साकार करने वाले गंगधार से गंगाधर के एकाकार के पावन पथ पर हाथों में गंगा जल लेकर पीएम मोदी महादेव के भक्त के रूप में गर्भगृह पहुंचेंगे।

यहां प्रमुख संप्रदायों के संतों की मौजूदगी में महादेव का अनुष्ठान प्रारंभ होगा। करीब सवा घंटे तक गर्भगृह में पूजा अर्चना के बाद पीएम मोदी मंदिर चौक पर संतों और प्रबुद्धजनों की मौजूदगी में स्वर्ण शिखर को निहारते हुए आयोजित कार्यक्रम में स्थान ग्रहण करेंगे। यहां संतों से संवाद के बाद पीएम जलमार्ग से ही संत रविदास घाट से बरेका अतिथि गृह लौट जाएंगे।

प्रशासन को मिले प्रोटोकाल के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार की सुबह 11 बजे विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे और यहां से सेना के हेलीकाप्टर से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से कालभैरव मंदिर में दर्शन करने जाएंगे और वहां से सीधे राजघाट पहुंचेंगे। राजघाट से जलयान से पीएम काशी विश्वनाथ धाम के ललिता घाट पहुंचेंगे।

 

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com