(A.U)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
इस दौरान उनके साथ मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे। फिलहाल केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का प्रोटोकॉल नहीं आया है। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को दोपहर चार बजे महाराणा प्रताप पॉलिटेक्निक के हैलीपैड पर आएंगे।
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के पदाधिकारियों के साथ परिषद के समापन समारोह की तैयारियों की मंदिर में समीक्षा बैठक करेंगे। सीएम इस दौरान विकास परियोजनाओं और खिचड़ी मेले की समीक्षा भी कर सकते हैं। मंदिर में ही रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार सुबह जनता दर्शन में शामिल होंगे और फिर महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के समापन समारोह में शामिल होंगे।