महंगाई का झटका: बढ़े रसोई गैस के दाम

0

(AU)

तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलिंडर के दामों की समीक्षा करती हैं। हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होता है और इसके हिसाब से एलपीजी के दामों में अंतर होता है। देश की ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा किया है। इससे पहले एक जुलाई को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर 834.50 रुपये से बढ़कर 859.50 रुपये का हो गया है। कोलकाता में इसका दाम 861 रुपये से बढ़कर 886 रुपये का हो गया है, मुंबई में यह 834.50 रुपये से बढ़कर 859.50 रुपये और चेन्नई में 850.50 रुपये से बढ़कर 875.50 रुपये का हो गया है।

वहीं 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस की कीमत में 68 रुपये का इजाफा हुआ है। दिल्ली में अब कॉमर्शियल सिलिंडर का दाम बढ़कर 1618 रुपये हो गया है। इस महीने की शुरुआत में भी 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर के दाम में 73.5 रुपये का इजाफा किया गया था। हालांकि तब घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई थी।

 

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com