(AU)
यूपी में आज छठे चरण के लिए मतदान हो रहा है। वहीं पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में भी आज पहले दौर की 38 सीटों के लिए को वोट डाले जा रहे हैं। जानिए चुनाव से जुड़ी हर ताजा अपडेट्ससलेमपुर विधान सभा से धरमेर के बूथ संख्या 293 कंट्रोल यूनिट खराब है। देवरिया के बूथ संख्या 68 करमाजीतपुर, 78 पाननकुंडा, पथरदेवा विधानसभा के बूथ संख्या 223 देवकुआं भाटपार रानी के बूथ संख्या 304 के गौतुहवा, रामपुर कारखाना के बूथ संख्या 334 असना, 314 भरौली , खैरटिया पथरदेवा विधानसभा के हेतमपुर में मशीन की खराबी के चलते मतदान शुरु नहीं हो सका। गोरखपुर जिले के बूथ नं. 3705 में वोट देने पहुंची एक युवती ने बताया कि वोटर लिस्ट में उसका नाम न होने की वजह से वह वोट नहीं डाल पाई।