(DJ)
बिहार में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की एक्चुअल रैलियों (Actual Election Rally) का दूसरा दिन है। मुख्यमंत्री आज चकाई, सूर्यगढ़ा, बरबीघा एवं पालीगंज विधानसभा क्षेत्रों में चार चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इसके पहले उन्होंने बुधवार को भी चार जनसभाएं की थीं। मुख्यमंत्री राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांग रहे हैं। इस दौरान वे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) के साथ-साथ अपनी सरकार की उपलब्धियां बता रहे हैं। साथ ही 15 साल पहले की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) व राबड़ी देवी (Rabri Devi) की सरकारों को निशाने पर ले रहे हैं।
मुख्यमंत्री गुरुवार को चार चुनावी सभाएं करेंगे। वे चकाई विधानसभा क्षेत्र के लिए पैरा मटिहान में मध्य विद्यालय मैदान, सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के अमरपुर में उच्चतर हाई स्कूल के मैदान, बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के शेखोपुर सराय स्थित नीमी कॉलेज मैदान तथा पालीगंज विधानसभा क्षेत्र के पालीगंज में हाई स्कूल मैदान में जन सभाओं को संबोधित करेंगे।