अर्थव्यवस्था में सुधार स्पष्ट, 12 अक्टूबर को होगी जीएसटी परिषद की बैठक

0

(Hindustan)

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोविड-19 महमारी की रोकथाम के लिये लगाए गए ‘लॉकडाउन के बाद देश की अर्थव्यवस्था में पुनरूद्धार साफ दिख रहा है और जो संकेत हैं, वे काफी सकारात्मक हैं। उन्होंने कहा, अर्थव्यवस्था से जुड़े जो भी संकेत हैं, उसमें सुधार दिख रहा है और यह पुनरूद्धार को बताता है।

जीएसटी क्षतिपूर्ति के मामले में वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी परिषद की फिर 12 अक्तूबर को बैठक होगी। हमने सभी राज्यों के साथ पिछली बैठक में सात घंटे तक चर्चा की। हम फिर बैठक कर रहे हैं। उसमें हम क्षतिपूर्ति से जुड़े मामले पर निर्णय करेंगे। जीएसटी संग्रह में कमी की भरपाई केंद्र एवं कुछ राज्यों के बीच विवाद का विषय बना हुआ है। मुख्य रूप से गैर-भाजपा शासित राज्य चाहते हैं कि जीएसटी क्षतिपूर्ति केंद्र स्वयं कर्ज लेकर करें जबकि सरकार राज्यों को बाजार से या फिर रिजर्व बैंक से कर्ज लेने का विकल्प दे रही है। हाल में पारित तीन कृषि विधेयकों के बारे में सीतारमण ने कहा कि कुछ राज्यों में इसको लेकर हो रहा विरोध प्रदर्शन पूरी तरह से राजनीतिक है। उन्होंने कहा, वे केवल राजनीतिक मकसद से कानूनों का विरोध कर रहे हैं। वे यह भूल गये कि 2019 के चुनावी घोषणापत्र में उन्होंने यही वादा किया था। उनका इशारा कांग्रेस की घोषणापत्र की तरफ था।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com