(AU)
महाराष्ट्र के नासिक में स्थित करेंसी नोट प्रेस (सीएनपी) और इंडिया सिक्योरिटी प्रेस (आईएसपी) ने सोमवार से चार दिनों के लिए अपने परिचालन को बंद कर दिया है। इसकी वजह है दोनों संस्थानों के 40 कर्मचारियों का पिछले दो हफ्ते में कोरोना पॉजिटिव पाया जाना।
सीएनपी विभिन्न मूल्यों के 17 मिलियन नोटों को छापता है, जबकि आईएसपी राजस्व टिकटों, स्टांप पेपर, पासपोर्ट और वीजा की छपाई करता है। सीएनपी में 2,300 और आईएसपी में 1,700 स्थायी कर्मचारी हैं। चार दिनों के बंद के दौरान नोटों के 68 मिलियन के उत्पादन घाटे को रविवार को काम करके पूरा कर लिया जाएगा। सीएनपी और आईएसपी के सूत्रों का कहना है कि दोनों इकाइयों के लगभग 125 कर्मचारी पिछले तीन महीनों में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। एक अधिकारी ने कहा, ‘कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए हम पहले ही एसओपी का अनुसरण कर रहे हैं। जो कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं उन्हें यह संक्रमण अपने परिवार के सदस्य या संपर्कों के जरिए मिला है।’