पीएम मोदी ने की रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना

0

(DJ)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के प्रधानमंत्री (Russian Prime Minister) मिखाइल मिशुस्तिन के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना की है। मिखाइल मिशुस्तिन कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि उम्‍मीद है रूस के प्रधानमंत्री जल्‍द से जल्‍द ठीक हो जाएंगे। फ‍िलहाल मिखाइल मिशुस्तिन आइसोलेशन में रह रहे हैं। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, देश के पहले उप प्रधानमंत्री आंद्रे बेलौसोव अस्थायी रूप से मिशुस्तिन का कामकाज देखेंगे।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया- जल्दी ठीक होने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए रूसी पीएम मिशुस्तिन को मेरी शुभकामनाएं। उन्‍होंने यह ट्वीट अंग्रेजी और रूसी दोनों भाषाओं में किया है। साथ ही उन्‍होंने ट्वीट में लिखा कि हम कोविड-19 महामारी को हराने के प्रयासों में अपने करीबी मित्र रूस के साथ खड़े हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com