(AU)
मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार शाम तक दिल्ली में तेज बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। राजधानी के पालम इलाके में 0.3 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई। बारिश और ठंड हवाओं की वजह से दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम था। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 272 रिकॉर्ड किया गया। खराब मौसम की वजह से उत्तर रेलवे की 12 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में सुबह घना कोहरे देखने को मिला। पंजाब का अमृतसर सबसे ठंड रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। चंडीगढ़ में बुधवार रात तापमान 7.6 डिग्री था। इधर, राजस्थान के कोटा, सवाई माधोपुर, बूंदी और बनासथाली में तीन से 8.6 एमएम बारिश दर्ज की गई। जयपुर, भरतपुर और धौलपुर में सामान्य बारिश हुई। राजस्थान के माउंट अबू में तापमान 3.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ जो अन्य जिलों से सबसे ज्यादा था।