बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच फायरिंग, 2 आतंकी ढेर; गोला-बारूद बरामद

0

(DJ)

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सोमवार सुबह होते ही सुरक्षा बल और आतंकवादी आमने-सामने थे। जानकारी मिली थी कि बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच फायरिंग हो रही है। हालांकि, अब खबर मिली है कि इस ताजा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। इनसे हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं। वहीं, कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि इन आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। बता दें कि रविवार को उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा जिले के लडूरा क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर हो गया था। उस दौरान मुठभेड़ जारी थी। वहीं, बताया गया था कि अभी भी एक से दो आतंकवादी छिपे हुए हैं। अब जहां रविवार से चल रही मुठभेड़ सोमवार सुबह भी जारी रही और इसमें दो और आतंकवादी मार गिराए गए।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com