(Hindustan)
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि केंद्र सरकार के अर्थव्यवस्था में सुधार को उठाए कदम से उत्तराखंड में उद्योगों में बूम आएगा। पर्यटन को उद्योग का दर्जा मिलने के बाद इस सेक्टर में 20 फीसदी तक इजाफे की उम्मीद है। जनता दर्शन हॉल में बुधवार को पत्रकार वार्ता में सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई में देश की अर्थव्यवस्था में सुधार को उठाए गए फैसलों को क्रांतिकारी कदम बताया। उन्होंने कहा कि उद्योग जगत इन फैसलों से उत्साहित है और उनमें विश्वास जगा है। निश्चित तौर पर इससे रोजगार के रास्ते खुलेंगे। त्रिवेंद्र ने कहा कि उत्तराखंड में निवेश के अनुकूल माहौल बना है।
यह स्थिति तब है जब उद्योगों को कोई रियायत नहीं थी। बकौल सीएम-मुझे विश्वास है कि नए सुधारों से राज्य में निवेश में तेजी आएगी। खासकर, ऑटो मोबाइल, फार्मा, मैन्युफैक्चरिंग और पर्यटन सेक्टर के लिए यह बूस्ट होगा। सीएम ने कहा कि जीएसटी की दरों में संशोधन के बाद होटल के 2500 से 7500 रुपये तक किराये वाले कमरों पर अब 18 की जगह 12 फीसदी टैक्स लगेगा। 1000 रुपये से कम के कमरों पर जीएसटी लगेगा ही नहीं। वर्तमान में राज्य में करीब 1600 होटल पंजीकृत हैं। इस रियायत से इस सेक्टर में 20 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद है। इस मौके पर देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा , पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला, महामंत्री खजान दास, अनिल गोयल, जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, महानगर अध्यक्ष अनिल गोयल मौजूद रहे।