(AU)
हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के लिए अधिसूचना आज जारी हो जाएगी। अधिसूचना जारी होते ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। प्रदेश की सभी नब्बे विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी चार अक्तूबर तक अपने नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच पांच अक्तूबर को होगी और सात अक्तूबर 2019 तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। उसके बाद 21 अक्तूबर मतदान होगा और मतगणना 24 अक्तूबर को होगी। आयोग द्वारा चुनाव प्रक्रिया 27 अक्तूबर से पहली समाप्त कर ली जाएगी।
हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. इंद्रजीत ने बताया कि नामांकन पत्र या तो रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष, अधिसूचित दिनों में से किसी भी दिन सुबह सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं। नामांकन स्वयं उम्मीदवार द्वारा या एक प्रस्तावक द्वारा भी दाखिल किया जा सकता है। नामांकन पत्रों की सुपुर्दगी और स्वीकृति की पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी की जाएगी।