(AU)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट कहना है कि देश में आर्थिक मंदी नहीं, आर्थिक सुस्ती है। यह वैश्विक है। इस सुस्ती का यूपी पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। डिफेंस कॉरिडोर में अगले छह माह में प्रदेश में 25 हजार करोड़ का निवेश होगा और दो लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। अपनी सरकार का ढाई साल का कार्यकाल पूरा होने पर मंगलवार को ‘अमर उजाला’ से विशेष बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा रफ्तार से और तेजी से चले तो वर्ष 2024 तक प्रदेश वन ट्रिलियन डॉलर (10 खरब डॉलर) की अर्थव्यवस्था बना सकता है।
योगी ने कहा कि देश को फाइव ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी (50 खरब डॉलर) बनाने के लिए प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर का योगदान करना होगा। इसके लिए हमने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) के साथ मिलकर कार्ययोजना बनाई है। इन्फ्रास्ट्रक्चर, डवलपमेंट, कृषि व उससे जुड़ी गतिविधियों और मानव संसाधन जैसे प्राथमिकता के सेक्टर तय किए गए हैं।