(AU)
सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी अकेले ही 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने केंद्र सरकार के 100 दिन के कार्यकाल पर कहा कि 100 में से एक हटा लो तो कार्य प्रदर्शन जीरो है। अखिलेश सोमवार को पार्टी मुख्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रहे थे। सपा अध्यक्ष ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। मायावती से जुड़े सवाल पर कहा कि उनके बारे में कुछ नहीं बोलेंगे। आईआईएम में मंत्रियों की क्लास पर कहा कि मंत्रियों को कुछ पता नहीं, इसलिए ट्रेनिंग कराई जा रही है।मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि मंत्रियों को क्यों हटाया गया? उन्होंने सवाल किया कि इन्वेस्टमेंट का दावा करने वाले बताएं कि निवेश कहां आ रहा है ? कौन बैंक इन्वेस्टमेंट को सपोर्ट कर रहा है? आज यूपी में दूध भी गुजरात से आ रहा है।