करतारपुर कॉरिडोर को लेकर आज भारत और पाकिस्तान के बीच हाईलेवल मीटिंग

0

(Hindustan)

जम्मू-कश्मीर पर को लेकर तनाव के बीच पाकिस्तान (Pakistan) और भारत (India), सिख श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर गलियारे (Kartarpur corridor) को लेकर मसौदा समझौते और उसे चालू करने को लेकर तीसरे दौर की वार्ता आज बुधवार को अटारी में करेंगे। भारतीय अधिकारी करतारपुर कॉरिडोर के संचालन के लिए एक मसौदा समझौते में कुछ गैप को खत्म करने का प्रयास करेंगे, जब वे 4 सितंबर को अटारी में अपने पाकिस्तानी समकक्षों से मिलेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में कुछ उलझे वैचारिक मुद्दों को सुलझाने की कोशिश होगी। प्रस्तावित गलियारा पाकिस्तान के करतारपुर स्थित दरबार साहिब को गुरदासपुर जिला स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ेगा और इससे भारतीय सिख श्रद्धालुओं को वीजा-मुक्त आवागमन की सुविधा मिलेगी। इन श्रद्धालुओं को सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव द्वारा 1522 में स्थापित करतारपुर साहिब जाने के लिए मात्र एक परमिट लेना होगा। चार सितम्बर को यह बैठक वाघा सीमा के भारत की ओर अटारी सीमा पर आयोजित होगी। उम्मीद है कि उक्त बैठक में दोनों देशों के अधिकारी गलियारे को खोलने को लेकर मसौदा समझौते को अंतिम रूप देंगे।

विदेश कार्यालय के अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ”हमें उम्मीद है कि चार सितम्बर की बैठक में पाकिस्तान और भारत मसौदा समझौते और करतारपुर गलियारे को शुरू करने संबंधी उन मु्द्दों पर आम सहमति पर पहुंचेंगे जिन पर पिछली बैठक (14 जुलाई को) में सहमति नहीं बन पायी थी। यह बैठक भारत और पाकिस्तान के तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा करतारपुर गलियारे पर बातचीत के चार दिन बाद होगी। यह भारत द्वारा जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किये जाने के बाद दोनों पड़ोसियों के बीच उत्पन्न ताजा तनाव के बाद होने वाली ऐसी पहली बैठक थी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com