उत्तराखंड में बनेगा देश का पहला ड्रोन पीएमयू केंद्र, नए शोध और विकास पर रहेगा फोकस

0

(AU)

ड्रोन तकनीक को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड में प्रदेश और देश का पहला ड्रोन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू) बनाया जाएगा। इस यूनिट के बनने से विशेषज्ञों के माध्यम से रिसर्च एंड डेवलपमेंट के साथ ही ड्रोन को उड़ाने और इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने आईटी पार्क में पीएमयू स्थापित करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।

प्रदेश आईटी विभाग का उत्तराखंड में ड्रोन तकनीकी सेक्टर में निवेश और इसके उपयोग को बढ़ावा देने पर फोकस है। इसके लिए सहस्त्रधारा रोड स्थित आईटी पार्क में 24 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में ड्रोन पीएमयू केंद्र को विकसित किया जाएगा। इस केंद्र में ड्रोन तकनीकी पर नए शोध एवं विकास के काम किए जाएंगे। वहीं, ड्रोन विशेषज्ञों के माध्यम से सेना, पैरामिलिट्री फोर्स व इंटेलीजेंस को ड्रोन उपयोग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com