(AU)
जम्मू-कश्मीर के बारामुला में मंगलवार रात सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर इलाके की घेराबंदी की गई। आतंकियों ने खुद को घिरा हुआ देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद से दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक एक से दो आतंकी घिरे हुए हैं।
आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना, सीआरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को लीड कर रही है। आपको बता दें की बीते दिनों जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद से पिछले एक पखवाड़े के दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों पर बेहद सख्त शिकंजा कसा है। इस दौरान आतंकवादी घटनाएं बिल्कुल बंद थी, न तो कोई आतंकी हमला हुआ और न ही कोई एनकाउंटर।
दरअसल सुरक्षाबलों के भारी दवाब के चलते आतंकी तथा उनके मददगार ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) मांद में छिप गए हैं। सुरक्षाबलों ने ऐसी रणनीति बनाई है कि आम लोगों के साथ उसका संपर्क ही न होने पाए। इसके चलते पथराव की घटनाएं भी कम हुई हैं।