(AU)
अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए प्रदेशव्यापी अभियान ‘कैंपेन फॉर जेनरेशन फॉर आइडियाज एंड कंसल्टेशन टिल ब्रांच लेवल’ चलाया जाएगा। मंगलवार को काशी से इसकी शुरुआत वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी। वह होटल ताज में कैंपेन से जुड़े बिंदुओं पर आयकर, जीएसटी और कस्टम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगी। मंगलवार को वित्तमंत्री 11:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगी। यहां से वह नदेसर स्थित होटल ताज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी। अपर आयकर आयुक्त अभय ठाकुर ने बताया कि दो चरण में होने वाले कार्यक्रम के पहले चरण में वित्त मंत्री आयकर, जीएसटी, बैंक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। इसके बाद बनारस के प्रमुख उद्यमियों, व्यापारियों, कारोबारियों के साथ बैठक कर अर्थव्यवस्था और इस अभियान के बारे में चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शाम पौने पांच बजे वित्त मंत्री दिल्ली लौट जाएंगी।