(DJ)
HappyRakshabandhanभाई-बहन के त्यौहार रक्षाबंधन पर आज राजभवन लखनऊ में आयोजन विशेष रहा। आज यहां पर रक्षाबंधन पर्व बेहद धूमधाम से मनाया गया। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राखी बांधी। सीएम योगी आदित्यनाथ करीब 10:45 बजे राजभवन पहुंचे और करीब आधा घंटा तक रहे। इस दौरान यहां पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने योगी आदित्यनाथ को राखी बांधी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण के बाद राजभवन पहुंचे और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राखी बंधवाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के गेट पर झंडा फहराया।राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन के साथ ही 73वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।