(AU)
जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली संविधान की धारा 370 और अनुच्छेद 35ए निष्प्रभावी होने के साथ ही केंद्र सरकार यहां विकास विकास की रफ्तार तेज करने की कवायद में जुट गई है। इसके लिए सबसे पहले मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में इन्वेस्टर समिट कराने का निर्णय लिया है। सूत्रों का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी स्वयं इस इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन करेंगे।
जम्मू-कश्मीर के प्रमुख सचिव (वाणिज्य और उद्योग) एनके चौधरी ने बताया कि 12 से 14 अक्टूबर तक घाटी में पहला इन्वेस्टर समिट का आयोजन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह समिट श्रीनगर में आयोजित होगा। यह प्रदेश में पहला मौका होगा जब कोई इन्वेस्टर समिट प्रदेश में आयोजित होगी। इसका समापन समारोह 14 अक्तूबर को जम्मू विश्वविद्यालय में होगा।
मंगलवार को राज्य के उद्योग एवं वाणिज्य व पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव नवीन कुमार चौधरी ने यह जानकारी पत्रकारों को दी। बताया कि इसमें केंद्रीय मंत्री, विभिन्न सचिव, राज्य सरकारों के प्रतिनिधि, व्यापार जगत और बड़े उद्योगपति शिरकत करेंगे। आयोजक जेएंडके ट्रेड प्रमोशन आर्गनाइजेशन की ओर से करवाए जा रहे सम्मेलन में उद्योग व व्यापार जगत से 2000 प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा।