(AU)
हिमाचल में खराब मौसम के चलते बुधवार को कई हवाई उड़ानें रद्द हो गईं। भारी बारिश की चेतावनी के बीच कुछ क्षेत्रों में ही बादल बरसे जबकि अधिकांश क्षेत्र सूखे रह गए। जिला मंडी के धर्मपुर की बकरखड्ड में तेज बहाव में ट्रक व बस फंस गए। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने गुरुवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। गुरुवार के लिए प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। बारिश के कारण गगल एयरपोर्ट पर बुधवार को चार फ्लाइटें नहीं उतर सकीं।
बुधवार को गगल एयरपोर्ट पर रुटीन की पांच उड़ानें उतरती हैं। इनमें स्पाइस जेट की तीन, जबकि एयर इंडिया की दो उड़ानें शामिल हैं। हालांकि एयर इंडिया ने पहले ही अपनी सुबह की एक उड़ान को रद्द कर दिया जबकि एक बजे आने वाली फ्लाइट भी बुधवार को गगल एयरपोर्ट पर नहीं उतरी।