(Hindustan)
छह राष्ट्रीय दलों में से सत्तारूढ़ भाजपा को वित्तीय वर्ष 2016 से 2018 तक कारोबारी घरानों से 915 करोड़ रुपये का चंदा मिला है। यह कांग्रेस के 55.36 करोड़ रुपये के मुकाबले 16 गुना ज्यादा है। तीसरे स्थान पर एनसीपी रही जिसे इस अवधि के दौरान 7.737 करोड़ रुपये मिले हैं।
चुनावी विश्षलेण संस्था एडीआर की मंगलवार को जारी रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। 2016-18 के दौरान कारोबारी घरानों ने 985.18 करोड़ रुपये का चंदा दिया। यह ज्ञात स्रोतों से राजनीतिक दलों को 20,000 रुपये से ऊपर मिले कुल चंदे का लगभग 93 फीसदी है।
राष्ट्रीय दल बसपा ने कहा है कि उसे 2017-18 के बीच 20,000 रुपये अधिक का कोई चंदा नहीं मिला। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) को सबसे कम कारोबारी चंदा मिला है। सीपीआई को 7 लाख में से 4 लाख कॉर्पोरेट सेक्टर से चंदा के रूप में मिला है।
दल चंदा (करोड़ में) कारोबारी घराने
भाजपा 915.596 1731
कांग्रेस 55.36 151
एनसीपी 7.737 23
माकपा 4.42 141
तृणमूल कांग्रेस 2.03 7
भाकपा 0.04 8