(AU)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल को संबोधित करेंगी। यह बजट के बाद होने वाली परंपरागत बैठक है। इसमें वह बजट में राजकोषीय घाटे को कम करने के लिए उठाए गए कदमों सहित बजट के अन्य प्रमुख बिंदुओं को रेखांकित करेंगी। फरवरी में पेश अंतरिम बजट अनुमान की तुलना में पूर्ण बजट में 6,000 करोड़ रुपये अधिक राजस्व प्राप्ति का अनुमान लगाया गया है। इससे राजकोषीय घाटा जीडीपी के 3.3 फीसदी पर सीमित रखने का अनुमान है। अंतरिम बजट में इसे 3.4 फीसदी पर सीमित करने का लक्ष्य था। एक अधिकारी ने बताया कि वित्त मंत्री निदेशक मंडल को बजट में की गई अन्य घोषणाओं से भी अवगत कराएंगी।
राजस्व सचिव अजय भूषण पांडे ने कहा कि बजट में सुपर रिच (धनाढ्य) के आयकर पर अधिकार बढ़ाने, पेट्रोल-डीजल पर शुल्क एवं उपकर बढ़ाने और सोने एवं अन्य धातुओं पर आयात शुल्क में वृद्धि को चालू वित्त वर्ष में सरकार को सालाना 30,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है। हालांकि, 400 करोड़ रुपये तक का सालाना कारोबार करने वाली कंपनियों को 25 फीसदी कॉरपोरेट कर के दायरे में लाने से 4,000 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान होगा।