(DJ)
संसद में पहली बार जीत कर आए नए सांसदों को संसदीय काम-काज से जुड़ी जरूरी जानकारी देने के लिए बुधवार से दो दिन की एक पाठशाला लगेगी। इनमें भाजपा अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह भी एक सत्र को संबोधित करेंगे। जिसमें वह नए सांसदों को प्रभावी सांसद बनने के गुर सिखाएंगे। कार्यक्रम को इसके अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी संबोधित करेंगे।
संसद में जीत कर पहली बार पहुंचे नए सांसदों के लिए इस पाठशाला का आयोजन लोकसभा के संसदीय अध्ययन एवं प्रशिक्षण ब्यूरो (बीपीएसटी) की ओर से किया गया है। यह दो दिनों तक चलेगी। इसके पहले दिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी उन्हें संबोधित करेंगे।