केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट

0

(DJ)

मध्य प्रदेश में विदिशा जिले के गंजबासौदा से विधायक लीना जैन को अज्ञात व्यक्ति ने डाक से पत्र भेजकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बम से उड़ाने की धमकी दी है। खुद विधायक को, बासौदा के रेलवे स्टेशन और शासकीय अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी है। विधायक की सूचना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। अस्पताल और रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

गंजबासौदा विधायक लीना जैन के मुताबिक सोमवार दोपहर उन्हें डाक से एक पत्र मिला। जब उन्होंने पत्र खोलकर पढ़ा तो उसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, खुद उन्हें, गंजबासौदा के शासकीय अस्पताल और रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पत्र भेजने वाले के नाम की जगह ‘बम बनाने वाला’ लिखा हुआ था। विधायक के मुताबिक उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com