दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश संभव

0

(AU)

गर्मी से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सोमवार से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार दिन (बुधवार) तक दिल्ली एनसीआर में बारिश होने की संभावना है। देश के 20 राज्यों में मानसून पहुंच गया है। जबकि, दिल्ली समेत कुछ राज्यों में लोगों को अब भी मानसून का इंतजार है। दिल्ली एनसीआर में मानसून पहुंचने की सामान्य तारीख 29 जून है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि रविवार की रात के मुकाबले सोमवार को ज्यादा बारिश होने की संभावना मजबूत हुई है। इसे देखते हुए सोमवार तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। इससे तापमान गिरकर 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

दिल्ली एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रचंड गर्मी है। इस वजह से गर्म हवाएं चल रही हैं और उमस भी अपने अधिकतम स्तर पर है। स्काइमेट वेदर के महेश पालावत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के ऊपर छाए पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली एनसीआर में 24 और 25 जून को आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है। प्रदूषण मापने वाली संस्था सफर ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में संभावित बारिश से हवा साफ होने की गुंजाइश है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com