(DJ)
एडीसी अवतार सिंह भुल्लर ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जालंधर रोड पर चल रहे जेआइटीएम स्किलज नाम के हुनर विकास केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस केंद्र में योजना के तहत सीसीटीवी टेक्नीशियन, नर्सिग असिस्टेंट, हेयर स्टाइलिश व कटिंग व टेलरिंग के अलग अलग बैंचों में दी जा रही है। इस केंद्र की ओर से 500 बच्चों से ज्यादा बच्चों की रजिस्ट्रेशन की गई है, लेकिन चेकिंग दौरान शिक्षार्थियों की उपस्थिति काफी कम पाई गई। इसके अलावा सेंटर का बायोमैट्रिक सिस्टम काम नहीं था कर रहा व शिक्षार्थियों की डिटेल भी मौके पर उपलब्ध नहीं हो सकी। एडीसी की ओर से सेंटर प्रबंधकों को इन कमियों को दूर करके कामकार में सुधार लाने की हिदायत की गई। उन्होंने हिदायत की कि कोर्स कर रहे शिक्षार्थियों की रजिस्ट्रेशन घर घर रोजगार पोर्टल पर करवाई जाए, ताकि कोर्स करने उपरांत उन्हें नौकरी व स्वयं रोजगार के मौके मुहैया करवाए जा सके। उन्होंने हिदायत की कि शिक्षार्थियों को सरकार की सब्सिडी स्कीमों के बारे में जानकारी मुहैया करवाई जाए, ताकि वे अपने काम खोलने के लिए बैंकों से कर्जा हासिल कर सके। इस मौके पर जिला रोजगार जनरेशन अधिकारी नीलम महे, प्रांशुल शर्मा, साहिल ओबराय व अन्य उपस्थित थे।