आज संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति

0

(DJ)

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) आज संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति संसद के सेंट्रल हॉल में सुबह 11 बजे लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों को संबोधित करेंगे। अपने संबोधन के जरिए राष्ट्रपति मोदी सरकार के 5 साल के एजेंडे को देश के सामने रखेंगे। राष्ट्रपति के संबोधन के बाद संसद का सत्र शुरू हो जाएगा। संसद की ये परंपरा रही है की नई लोकसभा का पहला सत्र राष्ट्रपति के संबोधन के बाद ही शुरू होता है। बता दें की लोकसभा का सत्र 17 जून को शुरू हो गया था। 17 से 18 जून तक नए सांसदों ने शपथ ली थी, जबकि राज्यसभा का सत्र कल से शुरू होगा। इस सत्र में सरकार का मकसद तीन तलाक समेत 10 महत्वपूर्ण अध्यादेशों को पारित कराकर कानून में तब्दील करने की होगी। बता दें कि तीन तलाक बिल पिछली बार राज्यसभा में अटक गया था। 4 जुलाई को आर्थिक सर्वेक्षण और 5 जुलाई को केंद्रीय बजट भी पेश होना है। वित्त मंत्री निर्मला सितारमण संसद में बजट पेश करेंगी। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद निर्मला सितारमण बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्त मंत्री होंगी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com