(AU)
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या जाएंगे जहां वह अयोध्या शोध संस्थान में भगवान श्रीराम की भव्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे।सीएम योगी दोपहर तीन बजे अयोध्या पहुंचेंगे। वह दिगंबर अखाड़ा भी जाएंगे। इसके बाद मणिराम दास छावनी के प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र परिसर में राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव समारोह का उद्घाटन करेंगे।
हालांकि, इस दौरान कवरेज के लिए सिर्फ एएनआई और सूचना विभाग के फोटोग्राफरों को ही अनुमति दी गई है। बाकी सभी मीडियाकर्मी जन्मोत्सव समारोह स्थल कार्यक्रम की ही कवरेज कर सकेंगे। इसके अलावा 14 जून को उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा कवि सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और 15 जून को धर्म संसद का आयोजन होगा।