100 दिनों में शुरू हो जाएगा 5G का ट्रायल: रवि शंकर प्रसाद

0

(DJ)

सरकार 100 दिनों के भीतर 5जी सेवाओं का परीक्षण शुरू करेगी। संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को मंत्रलय का कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा कि स्पेक्ट्रम की नीलामी भी इस साल के अंत तक हो जाएगी। उन्होंने एक लाख गांवों को डिजिटल बनाने व टेलीकॉम मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के अलावा बीएसएनएल व एमटीएनएल के पुनरुद्धार के प्रयास करने का भी एलान किया।

प्रसाद ने संचार मंत्रालय की जिम्मेदारी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने तीन वर्षो तक मंत्रलय को सफलतापूर्वक संभालने के लिए मनोज सिन्हा का भी अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया और समावेशी भारत के स्वप्न को पूरी तरह साकार करने के लिए वे संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रलय के बीच समन्वय सुनिश्चित करेंगे ताकि आम जनता तक सेवाओं की आसान व पारदर्शी डिलीवरी हो। प्रसाद ने बाद में इलेक्ट्रॉनिक व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रलय का कार्यभार भी संभाला। उन्होंने कहा कि डिजिटल विलेज की अवधारणा के तहत एक लाख गांवों को डिजिटल बनाने के लिए पांच लाख वाई-फाई स्पॉट स्थापित किये जाएंगे। इससे प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी), ई-हास्पिटल, ई-स्कॉलरशिप जैसी योजनाओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com