ऐतिहासिक जीत की ओर BJP, पार्टी मुख्यालय पहुंचे अमित शाह

0

(DJ)

इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है। आज (गुरुवार) लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आज सामने आ जाएंगे। शुरुआती रुझानों से साफ हो गया है कि अभी भी देश में मोदी मैजिक बरकरार है। अपने दम पर बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं कई राज्यों जैसे दिल्ली, हिमाचल,आंध्र प्रदेश, मुंबई सहित कई राज्यों में कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई है। हालांकि, फाइनल नतीजे आने में थोड़ी देरी हो सकती है, जैसा कि चुनाव आयोग पहले ही घोषित कर चुका है।

पंजाब गुरदासपुर में रुझानों में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार अभिनेता सनी देओल ने समर्थकों से मुलाकात की। पाटलिपुत्र से राजद की मीसा भारती पिछड़ीं, बीजेपी के राम कृपाल यादव ने बनाई बढ़त|लोकसभा चुनाव परिणामों को ‘ऐतिहासिक’ और ‘अभूतपूर्व’ करार देते हुए, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने गुरुवार को कहा कि जनादेश एक नए भारत के राष्ट्रवाद और तेजी से विकास के लिए है। सोनोवाल ने भाजपा की शानदार जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व को श्रेय दिया।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com