(AU)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) और स्थानीय लोग सहयोग करें तो बदरीशपुरी भी केदारपुरी की तरह नजर आएगी। प्रधानमंत्री ने समिति के पदाधिकारियों से यह बात कही। रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने बदरीनाथ धाम में पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के सिंहद्वार से करीब पांच मिनट तक बदरीनाथ के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारा। गुजरात भवन में उन्होंने बीकेटीसी के पदाधिकारियों से भेंट की। बीकेटीसी अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल और बदरीनाथ के डिमरी ब्राह्मण पंकज डिमरी ने केदारनाथ की तर्ज पर ही बदरीनाथ धाम को भी संवारने की मांग उनके सम्मुख रखी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बदरीनाथ धाम को भी केदारनाथ की भांति संवारा जा सकता है, इसके लिए मंदिर समिति और स्थानीय लोगों को उनका (प्रधानमंत्री का) सहयोग करना होगा। धाम के सौंदर्यीकरण के लिए मंदिर परिसर के इर्द गिर्द हुए निर्माणों को हटाना होगा। ऐसी स्थिति में विरोध के स्वर उठ सकते हैं, लिहाजा सभी को इस दिशा में सहयोग करना होगा।