(AU)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कालेधन व भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई से परेशान लोग एक होकर मोदी को हटाने में लगे हुए हैं। कुछ लोग तो मोदी को हटाने के लिए पाकिस्तान से मदद मांगने तक चले गए। महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा, खिचड़ी सरकार बनी तो हर तीन महीने में देश के प्रधानमंत्री का चेहरा बदल जाएगा। मोदी ने कहा कि बेनामी संपत्ति कानून जो 28 वर्ष से अटका हुआ था। उसे उनकी सरकार ने लागू किया। उन्होंने लोगों से पूछा, ‘इस कानून के चलते जिसका लाखों का बंगला, गाड़ी, जमीन जब्त होगी। वह मुझे छोड़ेगा क्या?’ लोगों ने जवाब दिया, ‘नहीं।’ मोदी ने आगे पूछा, ‘मुझे हटाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा या नहीं?’ लोगों ने कहा, ‘हां।’ मोदी ने कहा, हम गरीबों के साथ खड़े हैं। अन्याय के खिलाफ खड़े हैं। डरने वाले नहीं हैं। पान की गुमटी जितनी जगह में सौ-सौ कंपनियां चलाते थे।